Asarfi

Ballia : व्रतियों ने अस्तलाचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य किया प्रदान

width="500"
Girl in a jacket


रेवती (बलिया)।
नगर सहित ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को विभिन्न छठ घाटों पर व्रती महिला-पुरुषों ने अस्तलाचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य प्रदान किया। आस्था के इस महापर्व पर हजारों व्रतधारी महिला और पुरूष दोपहर बाद अपने घरों से दऊरा और सूप में पूजन सामग्री सजाकर छठघाट की ओर रवाना होने लगे थे।

उनके साथ उनके परिजन एवं मोहल्ले के लोग छठ मइया के मंगल एवं भक्ति गीत गाते हुए उत्साह एवं श्रद्धा के साथ छठघाट पर पहुंच रहे थे। शाम को नगर के विभिन्न घाट देखते ही देखते व्रतियों व श्रद्धालुओं से भर गया। घाट पर पहुंच कर व्रतियों ने छठ मईया की अराधना करना प्रारंभ कर दिया।

वे सूर्य के अस्त होने के इंतजार में पानी के अंदर खड़े होकर छठ मईया से मनौती मांगते रहे। अस्त होते सूरज को देख कर व्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया। छठघाट सहित नगर के सभी चौक-चौराहे छठ गीतों से गुंजायमान रहे। नगर पंचायत द्वारा छठ घाटों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई थी। महादेव स्थान पर दहताल में पानी पर मूर्ति पांडाल आकर्षण का केन्द्र रहा।

पुष्पेन्द्र तिवारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *