Ballia : श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर नगर सहित ग्रामीणांचलों से पधारे श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
आनन्द सिंह पिन्टू
सहतवार (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के प्राचीन शिव मंदिर (रेलवे क्रॉसिंग के पास) मंगलवार की सुबह 7 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले अभिषेकात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर नगर सहित ग्रामीण अंचलों से पधारे श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर प्रांगण के पास बने मंडप को सभी श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा किया गया। यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गौतम मोहल्ला, कुंवर सिंह द्वार, दीक्षित मोहल्ला, सोखा बाबा मंदिर, गढ़ काली मंदिर, मवेशी हॉस्पिटल, नई बाजार, पंच मंदिर, गुड़ बाजार होते हुए चैनराम बाबा समाधि स्थल पर बने चैन सरोवर पर जल भरने के उपरांत आचार्य लालजी शास्त्री, आचार्य भीम शंकर पाठक, आचार्य संतोष शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन पाठ संपन्न कराया गया।
तत्पश्चात यह कलश यात्रा बद्री सिंह चौराहा, दुर्गा मंदिर, सिनेमा रोड होते हुए मंडप स्थल पर पहुंचा। इस दौरान हजारों की संख्या में महिला ,पुरुष तथा बच्चों द्वारा लगायें जा रहे जय श्रीराम, हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुद्र महायज्ञ के आयोजक श्री श्री 108 बाल संत श्री हरिदास जी महाराज ने बताया कि 8 जनवरी से पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश तथा दोपहर में प्रतिदिन पंडित लाल जी शास्त्री द्वारा राम कथा एवं प्रतिदिन कथावाचक पूज्य साधना शास्त्री द्वारा श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है। बताया कि 15 जनवरी को इस महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा का आयोजन होगा।
कलश यात्रा के दौरान पुलिस फोर्स ने किया चक्रमण
कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित पूरे थाने चौकी के फोर्स चक्रमण करती देखी गई, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। साथ ही सैकड़ो की संख्या में महादेव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे कलश यात्रा में आवश्यक दिशा निर्देशन दिया जाता रहा।
शिव पार्वती की झांकी बना रहा आकर्षण का केन्द्र
अभिषेकात्मक श्री रुद्र महायज्ञ के पहले दिन शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। नौजवान तथा बच्चों द्वारा अपने मोबाइल फोन से सेल्फी को लेने की होड मची रही तथा कुछ ने तो सेल्फी लेने हेतु झगड़ा पर भी उतारू हो गये। किसी तरह आनन-फानन में महादेव सेवा समिति के पदाधिकारीयों की सहायता से इस अप्रिय घटना को टाला जा सका।
कलश यात्रा में यह रहे शामिल
इस पूरे कलश यात्रा में प्रमुख रूप से चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज सिंह राजू, भाजपा नेता अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, निलेश उपाध्याय, राजकुमार वर्मा, दीपक सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, चंदन सिंह, सभासदगण राजेश्वर सिंह, आनंद सिंह, रंजीत वर्मा, विनय गुप्ता, दयाशंकर प्रसाद, आशीष गुप्ता, नायब वर्मा, ध्रुव सिंह, बाबूलाल, कैप्टन गुड्डू सिंह, तिलक यादव, मुकेश सिंह, विवेक गुप्ता, सुरेश सिंह, टुनटुन सिंह इत्यादि की उपस्थिति सराहनीय रही।