Ballia : सी जे एम ने पूरे कैम्पस का किया निरीक्षण
अराजक तत्वों पर विशेष पैनी नज़र रखने की सुरक्षा प्रभारी को दी हिदायत
बलिया। दीपावली त्यौहार के भीड़ भाड़ एवं न्यायालय के सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमितपाल सिंह के निर्देशन में सोमवार को सी जे एम पराग यादव द्वारा अपने दल बल के साथ पूरे कैम्पस के सुरक्षा व्यवस्था पेयजल, सुरक्षा मशीन हवालात आदि समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए परिवार न्यायालय समेत पूरे कैम्पस का सघन निरीक्षण किया गया। सबसे पहले गेट नं. (1) के सुरक्षाकर्मियों को उपस्थिति के बारे में सी जे एम द्वारा जानकारी ली गई। जहां दो पुलिसकर्मी नदारत पाए गए। जब डिटेक्टर मशीन की तरफ गए तो मशीन दुरुस्त मिला, लेकिन परिवार न्यायालय की तरफ सुरक्षा मशीन खराब पड़ा मिला, जिसे दुरुस्त कराने हेतु आदेशित की है। साथ ही कचहरी के कैंपस में आने वाले वादकारी चाहे वो पुरुष हो या महिला पैनी नज़र रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी को आदेशित की है। साथ ही अराजक तत्वों पर भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत समझायी है। हवालात में अनावश्यक वस्तु न पहुंचे इसके लिए भी पुलिस कर्मियों को चेताया है।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट