Asarfi

Ballia : सीएमओ ने सीएचसी पर मारा छापा, लापरवाही पर दी चेतावनी

width="500"
Girl in a jacket

सिकंदरपुर (बलिया)। शनिवार को मुख्य समाधान दिवस में भाग लेने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव वर्मा ने अचानक सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए उपस्थिति पंजिका को अपने कब्जे में ले लिया और सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों की हाजिरी स्वयं लगाई। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ओपीडी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, प्रसव केंद्र, टीकाकरण केंद्र, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे कक्ष सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों का दौरा किया। उन्होंने साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जांच की।

सीएमओ ने लैब में लंबे समय से बंद पड़ी सीबीसी मशीन और बायोकेमिस्ट्री मशीन को एक सप्ताह के भीतर चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में मशीनें चालू नहीं की गईं, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जब मीडिया ने पर्ची काउंटर को अस्पताल परिसर के अंदर ले जाने से संबंधित सवाल पूछा, तो सीएमओ ने स्पष्ट किया कि जन औषधि केंद्र की स्थापना के कारण पर्ची काउंटर की जगह बदली गई है।

उन्होंने कहा कि यह एक अस्थायी व्यवस्था है और जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। कर्मचारियों की कमी पर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. वर्मा ने बताया कि अधीक्षक द्वारा इस संबंध में पत्र भेजा गया है और शासन स्तर से जल्द ही आवश्यक स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मरीजों और तीमारदारों ने वार्डों में पंखे न होने की शिकायत की। इस पर सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आज शाम तक सभी वार्डों में पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीएमओ का यह निरीक्षण करीब एक घंटे तक चला, जिसमें उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर अधीक्षक डॉ व्यास कुमार, डॉ दिग्विज कुमार, डॉ रूबी कुमारी, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ राजेश आर्य, डॉ बबुनी आर, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *