Ballia : ददरी मेला 2024: व्यासी लाख दस हजार में मिला झूले का टेण्डर
22 लाख 50 हजार में मिला वाहन स्टैण्ड
रोशन जायसवाल
बलिया। ददरी मेला के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिला प्रशासन बिना चेयरमैन के कलेक्टेªट सभागार में ददरी मेला के आयोजन के लिए झूला, वाहन पार्किंग, लकड़ी बाजार व गदहा बाजार की खुली बोली कराई गयी। बोली बोलने वालों की संख्या काफी रही। सबसे पहले झूले की बोली सम्पन्न हुई और 82 लाख 10 हजार प्लस जीएसटी के साथ झूला का टेण्डर फाइनल हुआ। इसके बाद दूसरी बोली गदहा बाजार की रही, जिसमें तीन लोगों ने बोली बोली जो तीन लाख पांच हजार में बोली फाइनल हुई। इसी तरह लकड़ी बाजार चार लाख 25 हजार रूपये में टेण्डर मिला। इसके अलावा ददरी मेला में कुल चार जगहों पर स्टैण्ड होता है। पहला स्टैण्ड सर्कस के पास जिसकी बोली कई लोगों ने लगायी लेकिन अंततः चार लाख 25 हजार रूपये में फाइनल हुई। इसी तरह से झूले के पास वाहन स्टैण्ड की बोली आठ लाख में फाइनल हुई। तीसरी बोली डीह बाबा स्थान के पास नौ लाख रूपये में फाइनल हुई। चौथी बोली बुढ़िया माई स्थान पर एक लाख 25 हजार रूपये में वाहन स्टैण्ड फाइनल हुआ। टेण्डर प्रक्रिया शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें झूला, गदहा बाजार, लकड़ी बाजार व वाहन स्टैण्ड का टेण्डर विभिन्न एजेंसियों को दी गयी। इस दौरान जनहित में देखते हुए तहबाजारी की नीलामी रद्द कर दी गयी। टेण्डर प्रक्रिया सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री त्रिभुवन, सिटी मजिस्टेªट इन्द्रकांत द्विवेदी व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन को दी चेयरमैन ने बधाई
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि मेला हित में टेण्डर प्रक्रिया सम्पन्न हुई। वह बेहद खुश है और उन्होंने कहा कि अब इस धनराशि से मेले में और निखार आयेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि टेण्डर प्रक्रिया चल रही है और प्रशासन इस प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया।