Ballia : भतीजी को परीक्षा दिलाने गये चाचा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम



बलिया। भतीजी को परीक्षा दिलवाने कानपुर साथ गए चाचा की तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। घटना की सूचना घर आने पर गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अमडरिया गांव निवासी लक्ष्मण राय के दो पुत्र मुकेश राय एवं अविनाश राय दो दिन पहले मुकेश की छोटी लड़की को परीक्षा दिलाने अविनाश राय 42 वर्ष कानपुर गए थे। भतीजी को परीक्षा केंद्र छोड़ने के बाद अविनाश की तबीयत खराब हो गया जिसको लेकर लोग हॉस्पिटल गए जहां उनकी मौत हो गई। दूसरी तरफ बड़े भाई मुकेश राय के बड़ी लड़की की शादी भी है जिसका तिलक का कार्यक्रम आज ही के दिन था।
उधर मौत की सूचना इधर बेटी के तिलक की तैयारी परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। परिजनों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए हित मित्रों के समझाने पर उन्होंने अविनाश के शव को गंगा में विसर्जित कर दिया और तिलक के लिए निकल गये। वही अविनाश की पत्नी सहित परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है और गांव सहित क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।