Ballia : झुगी झोपड़ी डालकर गुजारा कर रही कटान पीड़ित मानती देवी
मजदूरी कर अपने बीमार पति की कर रही दवा, नहीं मिला कोई सरकारी योजना का लाभ
मझौंवा (बलिया)। विकासखंड बैरिया के ग्राम पंचायत केहरपुर के गांव गंगौली निवासी मानती देवी पत्नी गौतम पासवान व तेजू पासवान का मकान 2012 में गंगा की लहरों में समा गया तब से लेकर अभी तक एन एच 31 के दक्षिण साइड झुगी झोपड़ी डालकर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। सरकार से मदद के नाम पर लाल कार्ड मिला है, जिससे पेट भरने के लिए राशन मिल जाता है। मानती देवी ने बताया कि हम लोग बहुत ही गरीब असहाय लाचार व्यक्ति है हमारे पति 2 वर्ष से बीमार पड़े हैं। हमारे पास जो भी जेवर था सब बेचकर दवा कर चुकी हूं अब मजदूरी कर कर के जो भी थोड़ा बहुत पैसा मिलता है उसे अपने पति का इलाज करती हूं।
हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है, गैस का सिलेंडर भी नहीं है, चूल्हे पर खाना बनाती हूं, शौचालय तक नहीं है खुले में जाने को हम लोग मजबूर हैं हमारे साथ के गंगा में विलीन हुए सभी लोगों के जमीन मकान के बदले जमीन सरकारी आवास मिल गया, लेकिन हम लोगों को कुछ भी नसीब नहीं हुआ हम लोग अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि चारों तरफ चक्कर लगाकर थक गए हैं, लेकिन हम लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। अभी गंगा के बाढ़ का पानी हमारे घर के चारों तरफ घेर लिया है, जिससे हम लोगों का जिना भी दुश्वार हो गया है। वहीं गौतम पासवान की अबोध बच्चियों ने रोते बिलखते हुए कहा कि हम तीन बहने दो भाई हैं और हम लोगों का जीवन नरक से भी बदतर हो गया है। हम लोगों का सुनने वाला कोई नहीं है। एन एच 31 पर कहीं जगह नहीं है कि हम लोग अपनी झुकी झोपड़ी डालकर गुजर बसर कर सके अब मैं जिलाधिकारी बलिया व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करती हूं कि हम लोगों की गरीबी, लाचारी एवं बेबसी को देखते हुए आप हम गरीबों के ऊपर दया करें, जिससे हम लोगों को गैस कनेक्शन, शौचालय, आवास एवं जमीन का पट्टा जैसी व्यवस्था मिल सके, ताकि हम लोगों का गुर्जर बसर हो सके।
हरेराम यादव