Asarfi

Ballia : महिलाओं को ‘खौफ‘ में डालकर बदमाशों ने किया यह काम

बिल्थरारोड (बलिया)। पूर पकड़ी गांव की रहने वाली दो महिलाओं को शुक्रवार दोपहर बेल्थरा रोड बस स्टेशन पर शातिर उचक्कों ने अपना शिकार बना लिया। ठगी की यह वारदात इतनी चालाकी से अंजाम दी गई कि महिलाओं को जब तक कुछ समझ आता, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता प्रेमा सिंह और आशा सिंह किसी पारिवारिक कार्य से पूर पकड़ी से मधुबन (मऊ) जा रही थीं। जैसे ही वे बेल्थरा रोड बस स्टेशन पर उतरीं, वहां दो अज्ञात युवक उनके पास आए और खुद को मददगार बताते हुए उन्हें डराने लगे कि स्टेशन के आसपास चोर घूम रहे हैं जो उनके गहनों और पैसों को छीन सकते हैं।
युवकों ने महिलाओं को सलाह दी कि वे अपने सभी गहने एक बैग में रखकर सामने खड़े ऑटो में बैठ जाएं। इसी दौरान, महिलाएं बताती हैं कि युवक अपने जेब से बार-बार रुमाल निकालकर उनके चेहरे के पास फटकार रहे थे। रुमाल से निकली गंध के कारण उन्हें चक्कर जैसा महसूस होने लगा। उचक्कों की बातों में आकर दोनों महिलाओं ने अपने गहने जिनमें 5 सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक जोड़ी झुमके और एक मंगलसूत्र शामिल था कृ एक बैग में रख दिए। इसके बाद आरोपी चकमा देकर वह बैग लेकर चंपत हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों महिलाएं सीयर चौकी पहुंचीं और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Harisankar Prasad Law
Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram