Ballia : गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की जनपद स्तरीय बैठक सम्पन्न
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की सफलता के लिए बनी रणनीति
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया पर रविवार को कार्यकर्ताओं की जनपद स्तरीय बैठक हुई, जिसमें आगामी वर्ष एक जनवरी से चार जनवरी तक होने वाले यज्ञ की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे ने यज्ञ में कराए जाने वाले पुंसवन, नामकरण, विद्यारंभ, दीक्षा आदि संस्कारों की सूची तैयार करने के लिए कार्यकर्ताओं को रुपरेखा समझाया। साथ ही नगर के 25 वार्डाें से 108 कलश के साथ झांकी तैयार कर कलश यात्रा में सम्मिलित होने के लिए व्यवस्था बनाने को कहा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक रविंद्र नाथ पांडेय, जिला युवा समन्वयक राकेश पांडेय, कृष्णा जायसवाल, ट्रस्टी गण सुरेश पटेल, आलोक चौबे, सुग्रीव यादव, भगवान दास, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे। महिला मंडल की ओर से आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी की जिला संयोजक कंचन चौबे, कंचन उपाध्याय, गीता श्रीवास्तव, सुनीता मिश्रा, अमला शर्मा समेत शक्तिपीठ व्यवस्था समिति प्रमुख शांति देवी, मंजू पांडेय, प्रेमलता राय, पुष्पा मिश्रा आदि ने भागीदारी सक्रिय निभाई।
जयप्रकाश बरनवाल