Girl in a jacket

Ballia : जिलाधिकारी ने ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण


निर्माण में तेजी बनाए रखने के दिये निर्देश
बलिया।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सतही स्रोत आधारित हनुमानगंज ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण में तेजी बनाए रखने के निर्देश दिए। जनपद के 7 विकासखण्ड हनुमानगंज, सोहांव, दुबहड़, चिलकहर, रसड़ा, बेरूआरवारी एवं गड़वार के समस्त ग्राम पंचायतों के हर घर नल से जल से आच्छादित किया जाना है।

Girl in a jacket

इस योजनान्तर्गत इण्टेकवेल, डब्ल्यूटीपी, सीडब्ल्यूआर, क्लियर वाटर राइजिंगमेन, वितरण पाइप लाइन आदि कार्य प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में ग्राम कटरिया में निर्माणधीन डब्ल्यूटीपी एवं एकवारी खास में निर्माणाधीन अवर जलाशय का स्थलीय निरीक्षण किया। डब्ल्यूटीपी के निरीक्षण में अधिशासी अभियंता ने बताया कि ग्राम कटरिया में प्रस्तावित 146 डस्क डब्ल्यू0टी0पी0 के क्लेरीफ्लाकूलेटर, रिटेनिंग वाल, एडमिन बिल्डिंग, लैब बिल्डिंग, एरिएटर का स्थलीय निरीक्षण के दौरान का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डब्ल्यूटीपी के समस्त कार्य को तीव्र गति से कराया जाए, जिससे योजना को निर्धारित अवधि में पूर्ण करते हुए आम जनमानस को लाभन्वित किया जा सके। अवशेष घटकों को प्रारम्भ करते हुए प्रगति हेतु निर्देशित किया गया। एकवारी खास जोन-634 के बारे में अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि हनुमानगंज ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना एकवारी खास जोन-634 अन्तर्गत 300किली/15 मी अवर जलाशय का निर्माण कराया जा रहा है।

जोन अन्तर्गत 9 राजस्व ग्रामों क्रमशः अराजी माफी भीखमपुर, भीखमपुर, परसिया खुर्द, अराजी माफी एकवारी कलां, अराजी माफी एकवारी खुर्द, बजहा, एकवारी खास, अलवानपुर मे निवासी वर्तमान आबादी 12312 को हर घर नल से जल से आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। अवर जलाशय का कार्य 65 प्रतिशत पूर्ण है। शेष कार्य प्रगति पर है। जोन अन्तर्गत बिछायी जाने वाली 54.59 किमी वितरण प्रणाली के सापेक्ष 31.12 किमी का कार्य पूर्ण है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अवर जलाशय का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कराये एवं बिछायी गयी वितरण प्रणाली से क्षतिग्रस्त मार्गाे को तत्काल मोटरेबल कराते हुए समय से स्थायी मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे, बलिया, परियोजना प्रबन्धक एल एण्ड टी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket