Ballia : गंगा के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोत्तरी शुरू
मझौवां (बलिया)। गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। नदी के जलस्तर में प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ाव का सिलसिला जारी है। मंगलवार की शाम पांच बजे गायघाट गेज पर नदी का जलस्तर 58.070 मीटर रिकार्ड किया गया। बता दें कि गंगा नदी की प्रवृति दूसरी बढ़ाव की ओर है। पहली बार आई बाढ़ सब्जी किसानों की कमर तोड़ चुकी है। यदि नदी का रुख यूं ही रहा तो खेतों में बची-खुची किसानों की थाती नष्ट हो जायेगी। उधर, फ्लड एरिया के गांवों के लोगों की धड़कन भी बढ़ने लगी है। दूबेछपरा, गोपालपुर व उदईछपरा गांव के लोग खासे परेशान है, क्योंकि गंगा की लहरों का सीधा दबाव इन्हीं गांवों पर है।
हरेराम यादव