Ballia : कलकत्ता के वैवाहिक कार्यक्रम में बलियावासियों का जमावड़ा



रोशन जायसवाल,
बलिया। मनियर क्षेत्र के निवासी प्रभात सिंह के बहन की शादी समारोह में बलिया के दिग्गजों का जमावड़ा हुआ। तीन दिवसीय शादी के आयोजन में बलिया ही नहीं देश के हर कोने से लोग आये हुए थे। यह आयोजन यादगार रहा। जिसमें बलिया पचरूखिया निवासी कलकत्ता के उद्योगपति रतन चौधरी भी मौजूद रहे। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार सिंह, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल, हरि सिंह, बृजेश सिंह गाट आदि लोग शामिल थे।

सभी लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और प्रभात सिंह को बधाई दी। बतातें चलें कि प्रभात सिंह इन दिनों कलकत्ता में बिजनेस के मामले में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है।

शादी समारोह में राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ उद्योगपति भी शामिल हुए। तीन दिनों तक बलियावासी कलकत्ता मंें आयोजित शादी समारोह को सफल बनाने में लगे रहे। यह आयोजन 10 मई को था और 11 मई को प्रभात सिंह ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।