Asarfi

Ballia : बिहार में शराब बंदी तो योगी सरकार में क्यों नहीं : बिट्टू बाबा

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। पूर्वांचल क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत पांडेय बिट्टू बाबा ने कहा कि बिहार में अगर शराब बंदी है तो यूपी के योगी सरकार में शराब बंदी क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि आजकल के नौजवान शाम के समय शराब और बीयर के नशे में अपना भविष्य चौपट कर रहा है। रोज कमाने खाने वाले कुछ मजदूर भी शराब का सेवन कर रहे है और उनके घरों में आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। मैं बधाई देना चाहता बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को जिन्होंने नौजवानों के भविष्य को देखते हुए गरीब मजदूरों की कमाई शराब की भट्टियों तक नहीं बल्कि घरों तक पहुंचे इसको लेकर उन्होंने शराबबंदी। लेकिन उत्तर प्रदेश में शराब बंद नहीं हो रहा है ये सबसे बड़ी विडंबना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत भी है लेकिन उसके बावजूद भी वे शराब बंदी नहीं करा पा रहे है। पूर्वांचल क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत पांडेय उर्फ बिट्टू बाबा ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में आज भी बलिया बेहतर नहीं हो पाया। बरसात और बाढ़ के समय सर्पदंश का कोई शिकार हो जाए तो हास्पिटल में शाम के वक्त न तो फार्मासिस्ट मिलेगा और नहीं चिकित्सक। कहा कि पुराने ढर्रे पर आज भी सरकारी स्कूलों में क से कबूतर और ख से खरगोश पढ़ाया जा रहा है और प्राइवेट स्कूलों में भीड़ लगी है और सरकारी स्कूलों को बेहतर नहीं बनाया जा रहा है।

यदि सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह इंग्लिश मीडियम की सुविधा मिलने लगे तो अमीर और गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा लेना शुरू कर देंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बांसडीह कोतवाली के सामने एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है। अब बदमाशों में खाकी वर्दी का भय समाप्त होता जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *