Ballia : भृगु क्षेत्र में निकली भगवान राम की बारात
बलिया। श्री शुभ रामलीला कमेटी रामलीला मैदान की तरफ से भृगु क्षेत्र बलिया शहर में गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीराम की विवाह बारात निकाली गयी। बारात रामलीला मैदान से निकल कर पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद बालेश्वर मंदिर के सामने स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में विवाह का आयोजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर दोनों तरफ से गीत व संगीत का आयोजन हुआ। विवाह का रम्म सम्पन्न होने के बाद भगवान राम व सीता के नाम से पूरा मंदिर गूंज उठा। इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की रही। उसके बाद रामलीला मंद पर धनुष यज्ञ का आयोजन हुआ।