Asarfi

Ballia : बलिया में ओपी राजभर के बोल, राजभर जाति में हुआ था भगवान हनुमान का जन्म

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। यूपी के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को बलिया में कहा कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था। भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओपी राजभर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर उनके बीआर अंबेडकर के प्रति नए-नए प्रेम के लिए पलटवार किया।
बलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था। जब (राक्षस) अहिरावण राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया, तो किसी में उन्हें वापस लाने की हिम्मत नहीं थी. केवल राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी में ही ऐसा करने का साहस था। हनुमान जी ही राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी से बाहर लाए थे। उन्होंने कहा, ‘गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करने पर बोलते हैं कि भर बानर हैं. हनुमान जी का रहलन बानर। उन्होंने बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र में वासुदेव गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद यह टिप्पणी की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *