Asarfi

Ballia : महिला व पुरूष पहलवानों ने अखाड़े में दिखाई ताकत, कोई जीता तो कोई हारा

width="500"
Girl in a jacket


शहीद हरीन्द्र यादव की आठवीं पुण्यतिथि पर विराट दंगल का हुआ आयोजन
बेल्थरारोड (बलिया)।
शहीद हरीन्द्र यादव राष्ट्र रक्षक ट्रस्ट अब्बासपुर कसेसर के तत्वावधान में आठवीं पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन ग्राम दिलमन मधुकीपुर (अब्बासपुर), रूप भगवानपुर में किया गया, जिसमें उक्त कुश्ती में प्रदेश स्तर के महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। आयोजित दंगल में राहुल पहलवान गाजीपुर व लालू पहलवान वाराणसी बीच 7 मिनट के कुश्ती में दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। रामशंकर अंतरराष्ट्रीय पहलवान गोरखपुर व सर्वेश पहलवान पूर्व जिला केसरी बलिया जिसमें दोनों पहलवान बराबर पर रहे। गोरखपुर व वाराणसी के बीच 5 मिनट का कुश्ती हुआ, जिसमें गोरखपुर के अनिल पहलवान ने वाराणसी के नरसिंह पहलवान को पराजित कर दिया। वाराणसी व बलिया के बीच 6 मिनट की कुश्ती में संतोष वाराणसी व अर्जुन बलिया के बीच मामला बराबर पर रहा, भोला वाराणसी व विनोद बलिया मामला बराबर पर रहा। गरूड़ पहलवान वाराणसी व अमित पहलवान मऊ के बीच मामला बराबर पर रहा। सत्यपाल पहलवान मऊ, धर्मराज पहलवान वाराणसी के बीच 5 मिनट कुश्ती में मामला बराबर पर रहा। नेहरू पहलवान वाराणसी व राहुल पहलवान बलिया तीन बार जिला केसरी रहे 7 मिनट की कुश्ती में दोनों पहलवान बराबर पर रहे। मनोहर पहलवान मऊ व दुर्गेश पहलवान बलिया के बीच 5 मिनट की कुश्ती बराबर छूटी।
महिला पहलवानों का दंगल रहा हीट
महिला पहलवानों में 4 मिनट का कुश्ती कराया गया, जिसमें नीलम पहलवान ने अपना दाव पेंच लगाकर दो मिनट में ही प्रीति पहलवान को पराजित कर दिया। इस दंगल के कमेंटेटर हरिवंश यादव तथा रेफरी लालमन यादव रहे। कुश्ती दंगल का आरंभ शहीद हरिन्द्र यादव के बेटे आदित्य राज यादव व सत्यप्रकाश उर्फ वीरेंद्र यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक ग्राम सभा तेन्दुआ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश यादव उर्फ वीरेंद्र द्वारा हर वर्ष आयोजित किया गया था।
कुश्ती के आयोजन में शामिल
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सपा अद्याशंकर यादव, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह यादव, नगर पंचायत नगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम, एमएमडी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. वेद प्रकाश तिवारी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश प्रमुख महासचिव अंगद यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, बीर बहादुर यादव, रामाश्रय उर्फ फाइटर यादव, पूर्व प्रधान झब्बर यादव, प्रधान संघ सीयर के अध्यक्ष रामभवन यादव, प्रधान सज्जन पासवान प्रधान, अवधेश, अभिनव यादव, धर्मेन्द्र यादव सिपाही, बेचन यादव रेलवे, आनन्द यादव, रूद्र प्रताप यादव, केपी यादव, कृपाशंकर रक्षक, राजाराम यादव पहलवान, सोनू यादव, पिन्टू यादव सर आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में भीमपुरा थाना के उप निरीक्षक संदीप यादव व आरक्षी रामानन्द तैनात किए गए थे।

जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *