Asarfi

Ballia : मेधावियों को सांसद और डीएम ने किया सम्मानित

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।
सांसद एवं जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों हिमांशु गुप्ता, मोहित यादव, रिया कुशवाहा, अंजली यादव, अंजली गुप्ता, जगत नारायण विश्वकर्मा, नंदनी यादव, अनुष्का यादव, आदित्य कुमार गुप्ता एवं पंकज मौर्या को रुपए-21 हजार का डमी चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कार्तिक कुमार सिंह, सौम्या वर्मा, अदिति, शालू गिरी, अमृता, आदित्य शुक्ला, अनुज पांडेय, अनुज कुमार वर्मा, शिप्रा सिंह एवं प्रज्ञा मिश्रा को रुपए-21 हजार का डमी चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।


सांसद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने अपने परिवार एवं जनपद का नाम रोशन किया है। आप इसी प्रकार निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते रहे। आप पढ़ लिखकर जनप्रतिनिधि भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि बलिया के बच्चे, राज्य एवं देश में भी अपना व जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश व विश्व में क्या हो रहा है, इसके प्रति भी जागरूक रहे। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोग लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ संकल्प के साथ निरंतर कार्य करेंगे तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए।


इस अवसर पर लोकभवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश एवं जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *