Asarfi

Ballia : मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं, किए निस्तारण

width="500"
Girl in a jacket

जिलाधिकारी संग बैठक कर विकास कार्यों को समय से पूरा कराने के दिए निर्देश
बलिया :
जिले में रविवार को पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोनिवि डाक-बंगले में जन समस्याओं को सुना और उसका त्वरित निस्तारण कराया। डाक-बंगले पर नगर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों लोग जन समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। इसमें सड़क, नाली आदि के साथ ही जमीन आदि से संबंधित अधिक मामले लेकर लोग पहुंचे थे।

ब्यासी दियर से सड़क की समस्या को काफी संख्या में लोग पहुंचे थे जिसका मंत्री दयाशंकर सिंह ने तत्काल समाधान कराया। यहां लोग बरसात से पूर्व ही सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे जिस पर मंत्री ने फिलहाल मार्ग पर ईंट के टुकड़े व राबिस आदि डालकर उसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि विधानसभा में सभी खराब या पूरी तरह जर्जर सड़कों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं और चुनाव के पूर्व सभी को प्राथमिकता के आधार पर बनवा दिया जाएगा।

विधानसभा में एक भी सड़क खराब नहीं रहेगी। इस दौरान मंत्री ने नवागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से भी मुलाकात की और बैठक कर विकास कार्यों के संबंध में चर्चा किया। मंत्री ने खासतौर पर बाढ़ से संबंधित कार्यों को लेकर गंभीरता से चर्चा किए। कहा कि जिले में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उसे प्राथमिकता पर समय से पूरा कराया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जो भी निरोधात्मक कार्य हो रहे हैं उसे हरहाल में बरसात से पहले पूर्ण करा लिया जाए। मंत्री ने माल्देपुर व चौनछपरा में चल रहे बाढ़ निरोधात्मक कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली और समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जिले में फिलवक्त जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उसे चुनाव से पहले पूरा कराना लक्ष्य है। इस दौरान मंत्री को गाड आफ आनर भी दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *