Ballia : मौनी बाबा के स्मृति में 11 दिनों से चल रहे अखंड संकीर्तन का हुआ समापन



सिकन्दरपुर (बलिय)। अद्वैत शिव शक्ति परमधाम डुहां के प्रांगण में शनिवार को परमधाम के पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी मौनी बाबा के स्मृति में 11 दिनों से चल रहे मम प्राणनाथ शिव शक्ति प्रभो पारब्रह्म अद्वैत विभो अखंड संकीर्तन शनिवार के समापन के बाद सुबह हवन पूजन के बाद बाल संत श्री शिवेंद्र ब्रह्मचारी उर्फ उड़िया बाबा को पगड़ी दी गई। इस दौरान सुबह से ही दूर-दराज के हजारांे की संख्या में भक्तगण परमधाम डूहा आश्रम पहुंच मौनी बाबा के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। वहीे आश्रम के आस-पास भारी संख्या में भक्तांे की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रबंधक डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव चौधरी, ओंकार मिश्र, डब्लू सिंह, सुधीर यादव, संजीव कुशवाहा, सुरेश सिंह, दिनेश राजभर, मन्धाता कुमार आदि मौजूद रहे।
रमेश जायसवाल