Asarfi

Ballia : नपं मनियर उपचुनाव : भाजपा से बुचिया, सपा से धनवती व निर्दल प्रत्याशी सुभावती ने किया नामांकन

बांसडीह (बलिया)। सोमवार को डॉ अंबेडकर जयंती के सार्वजनिक अवकाश होने के बाद भी नगर पंचायत मनियर अध्यक्ष पद के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी रही। स्थानीय तहसील के न्यायिक तहसीलदार कक्ष में निर्वाचन अधिकारी देवमणि मिश्रा के समक्ष भाजपा और सपा सहित एक अन्य निर्दल उम्मीदवार ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान तहसील में गहमा गहमी रही हालांकि अवकाश का दिन होने से नामांकन के समय पूरे सादगी से नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुआ।

Harisankar Prasad Law


सबसे पहले भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बुचिया देवी ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने प्रस्तावक राकेश पटेल व अमितेश सिंह के साथ अपना नामांकन दो सेटों में दाखिल किया। जिसमें एक भाजपा के उम्मीदवार के रूप में तो वही एक निर्दल उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया। मौके पर श्वेतांशु गुप्ता, प्रदीप गुप्ता अरुण सिंह, रामधन चौरसिया, घनश्याम सिंह, मदन प्रसाद गोंड,मोहन गुप्ता, प्रतुल ओझा आदि लोग मौजूद रहे।


उसके बाद समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी धनवती देवी ने अपने प्रस्तावक चन्दन सिंह व अंकित कुमार सिंह के साथ दो सेटो में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर ब्राह्मशक्ति सिंह,मोदी जायसवाल, संतोष गुप्ता, अशोक सिंह बाबा, कंचन सिंह, अमित कुमार सिंह, यशवंत सिंह, हृदय शंकर तिवारी, दरोगा सिंह,अंजनी सिंह, उमेश सिंह, रविन्द्र सिंह अन्य समर्थक मौजूद रहे।


वही मनियर अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर एक निवासी सुभावती देवी ने अपने प्रस्तावक मोहन गुप्ता के साथ निर्दल उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

अध्यक्ष पद के लिये आठ नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
इससे पहले अब तक नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ नामांकन पत्र बिका है। अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल तीन नामांकन दाखिल किए गए है। नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन दाखिल करने करने का 15 अप्रैल शाम तीन बजे तक है। नामांकन पत्रों की जांच 16 अप्रैल को की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र वापस लेने की सूचना 19 अप्रैल शाम तीन बजे तक और प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल के कार्य समाप्ति तक होगी। मतदान दो मई तो मतगणना पांच मई को होगी।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram