Ballia : मकर संक्रांति पर बलिया पुलिस ने दो लोगों को दिया उपहार, दोनों ने जताया आभार



बलिया। साइबर थाना बलिया की पुलिस ने दो लोगों के खाते में धोखाधड़ी कर निकाले गये पैसे को वापस लौटाया है। दोनों लोगों ने पुलिस का आभार जताया है। साइबर थाना पुलिस ने 26 अक्टूबर को पीड़ित आशीष अग्रवाल पुत्र सत्यनारायण अग्रवाल निवासी शहीद पार्क चौक थाना कोतवाली द्वारा थाना साइबर क्राइम कार्यालय आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि बैंक आफ बड़ौदा के मेरे खाते से 15 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर के बीच में धोखाधड़ी कर कुल 143000 रूपये इन्वेस्टमेंट के नाम पर स्थानान्तरण किया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी।

पुलिस ने 14 जनवरी को शिकायतकर्ता आशीष अग्रवाल के बैंक आफ बड़ौदा के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि कुल 53000 रूपये वापस कराया गया, शेष धनराशि को वापस कराने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में साइबर पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता राधेश्याम यादव पुत्र राधाकृष्ण यादव निवासी बजरहा थाना हल्दी द्वारा साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज करायी गयी जिसमें शिकायतकर्ता आईसीआईसीआई बैंक खाते से 13 दिसंबर को कुल 80165 रूपये धोखाधड़ी से स्थानान्तरण किया गया है। पुलिस ने 14 जनवरी को शिकायतकर्ता राधेश्याम यादव को धोखाधड़ी की धनराशि कुल 80165 रूपये उनके खाते में वापस करा दिया।