Ballia : पूर्व सांसद की मांग पर रेल मंत्रालय ने चिकित्सा पेटी उपलब्ध कराने की स्वीकृति की प्रदान
बेल्थरारोड (बलिया)। राज्यसभा के पूर्व सांसद सकलदीप राजभर की मांग पर रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे स्टेशनों और यात्री गाड़ियों में जीवन रक्षक दवाओं, उपकरणों, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि से युक्त चिकित्सा पेटी उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की है। इस सुविधा से ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। पूर्व सांसद राजभर ने बताया कि 20 दिसंबर 2022 को राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत सभी रेलगाड़ियों में स्ट्रेचर, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सुविधाओं वाली एंबुलेंस सेवा के लिए एक वातानुकूलित सवारी डिब्बे की व्यवस्था लागू करने की मांग की थी। इस मामले में सर्वाेच्च न्यायालय में रेलवे स्टेशनों व लम्बी दूरी की ट्रेनों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए विचार-विमर्श किया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में एक समिति गठित की गई थी। समिति की सिफारिश के अनुसार सभी रेलवे स्टेशनों और यात्री गाड़ियों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दिया है। राजभर ने बताया कि इससे मरीज यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
जयप्रकाश बरनवाल