Asarfi

Ballia : फर्जी बीपीएल प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी करने वाली आंगनबाड़ी की नियुक्ति निरस्त, मुकदमा का आदेश

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्ति प्राप्त करने पर जहांगीरपुरा वार्ड संख्या-3, नगरा की आंगनबाड़ी की नियुक्ति निरस्त करने के साथ ही उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायत के अनुसार, जहांगीरपुरा वार्ड संख्या-3 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन करते समय फर्जी बी.पी.एल. प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था। उक्त प्रकरण की जांच हेतु तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी रसड़ा को निर्देशित किया गया था। जांचोपरांत यह तथ्य सामने आया कि सात मई 2025 को तथ्यों को छिपाकर आय प्रमाण पत्र बनवाया गया, जिसके आधार पर आवेदिका जयश्री पत्नी राजीव मोहन यादव के परिवार को बीपीएल दर्शाया गया।

इस कृत्य के लिए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल एवं आवेदिका स्वयं उत्तरदायी पाए गए हैं। उपजिलाधिकारी रसड़ा द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या के आधार पर, उक्त नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। साथ ही, बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरा को निर्देशित किया गया है कि आवेदिका के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करवाई जाए। इसके अतिरिक्त, उपजिलाधिकारी रसड़ा को निर्देशित किया गया है कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध प्रशासनिक एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *