Asarfi

Ballia : ओवरलोडिंग दे रहा हादसों को दावत, जिम्मेदार अधिकारी मौन

oplus_32
width="500"
Girl in a jacket


मनियर (बलिया)।
प्रदेश और जनपद में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है, जिसमें सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपनी जान गवां रहे हैं। अभी कुछ दिवस पूर्व ही बलिया जनपद में एक डीसीएम पिकअप सुखपुरा-बलिया मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें डीसीएम के पीछे बैठकर स्कूल जा रहे कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कुछ दिन बीतने के बाद मामले को संबंधित अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया और पुनः अपने वही पुराने लापरवाह अंदाज में लौट गए। प्रतिदिन जनपद में छोटे एवं बड़े हादसे लगातार हो रहे हैं परन्तु उनकी रोकथाम की जिम्मेदारी जिनके पास है, वो अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी अगर दुर्घटना से पहले चेत जाए तो लोगों की जान बचाई जा सकती हैं। इसी संबंध में कुछ दिवस पूर्व ही जनसंदेश टाइम्स में लगभग 60 लोगों को लेकर जा रहे डीसीएम पिकअप की फोटो छपी थी उसके बाद भी सड़कों पर ओवरलोडिंग साफ-साफ देखी जा सकती हैं। ऐसे ही एक ओवरलोड पिकअप मनियर चांदूपाकड़ में खड़ी थी, जिसमें उसकी मॉल ढोने की क्षमता से कई गुना अधिक मॉल लदा हुआ था। ऐसे ही कई पिकअप रोज बलिया-मनियर मार्ग पर देखे जा सकते हैं। इसी मामले में कुछ दिनों पूर्व ही पुलिस कमिश्नर आजमगढ़ के निर्देश पर जनपद में डग्गामार व अवैध वाहनों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया गया था परंतु, ऐसा लगता है की ये अभियान सिर्फ दिखावे के लिए था, क्योंकि धरातल पर ये अभियान असफल दिखाई दे रहा हैं। इस बात के दो ही मायने निकाले जा सकते हैं, या तो ओवरलोडिंग को बंद कराने में जिम्मेदार अधिकारी नाकाम है या तो उनकी मिलीभगत से ओवरलोडिंग धड़ल्ले से चल रही है। अब देखना है कि संबंधित अधिकारी कब जागते हैं।
उद्देश्य कुमार सिंह

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *