Ballia : ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर धूमधाम से निकाला गया जुलूस
आनन्द सिंह
सहतवार (बलिया)। इस्लामिक धर्म गुरु पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर नगर पंचायत सहतवार के मुस्लिम समाज की ओर से विभिन्न मार्गाें से होकर सोमवार की सुबह जुलूस निकाला गया। ईद मिलाद-उन-नबी के इस अवसर पर निकाले गए जुलूस में आपसी सद्भाव एवं देश प्रेम का जज्बा देखने को मिला। यह जुलूस नगर के बड़ी मस्जिद से प्रारंभ होकर पंच मंदिर, नई बाजार, लक्ष्मी मंदिर, मवेशी हॉस्पिटल, सोखा बाबा मंदिर, दीक्षित मोहल्ला, होते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह के दरवाजे पर पहुंचा। जहां पर वरिष्ठ सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू ने जुलूस की अगवानी करते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ जुलूस में उपस्थित समस्त व्यक्तियों का स्वागत किया।
इस दौरान नीरज सिंह गुड्डू ने मोहम्मद साहब को याद करते हुए कहा कि वह मोहब्बत और आपसी भाईचारे को ज्यादा जोर दिया करते थे और वे यह भी कहा कि वह आखरी नबी थे। उन्होंने इस्लाम को फैलाने का जद्दोजहद किए तथा उनकी इस बात का बहुत ही समाज में खिलाफत भी हुई थी। कहा कि उस समय उनके द्वारा उस वक्त लोगों को जोड़ने एवं मोहब्बत से जीने का रास्ता बदला गये वे अल्लाह के संदेशवाहक थे। इससे पूर्व रविवार की रात में बड़ी मस्जिद में विशेष सजावट की गई थी तथा पैगंबर साहब की याद में मिलाद शरीफ का आयोजन भी भविष्य तरीके से किया गया था। इस मौके पर मौलाना इस्माइल, मौलाना सगीर, जहीर खान, मोहम्मद मंजूर, नजीर अहमद, सभासद आनंद सिंह पिंटू, सपा नेता इमरान अली, जमशेद अहमद, भाजपा नेता राजकुमार वर्मा, मुन्ना अहमद, अशरफ अली अंसारी, नसीम अहमद, चंदन सिंह, नौशाद आलम गोल्डन, मुन्ना ट्रेलर, मोहम्मद इलियास अंसारी, मोहर्रम अली, मोहम्मद सलीम, अफाक अहमद आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टिगत से पूरे जुलूस में प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव, उप निरीक्षक दुर्गेश, हेड कांस्टेबल जनार्दन मौर्य आदि चक्रमण करते देखे गए।