Ballia : पूर्वांचल के किस जेल में सुरक्षित रखा जाएगा बलिया जेल का रिकार्ड

रोशन जायसवाल,
बलिया। जिला जेल खाली होने के बाद बलिया जेल का रिकार्ड पूर्वांचल के किस जिले में सुरक्षित रखा जाएगा। कारागार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मुख्यालय ने यह सुझाव के रूप में जेलर से मांगा है कि रिकार्ड को बलिया जिले से नजदीक किस जेल में रखा जाए। वैसे मऊ जेल की चर्चा हो रही है। विगत पांच माह पहले मेडिकल कालेज के लिये निर्माण के लिये बलिया जिला कारागार को कैदियों से खाली कराया गया। वैसे 1917 में बने जिला जेल में क्षमता से अधिक कैदी थे।


इन सभी कैदियों को मऊ और आजमगढ जिला कारागार शिफ्ट किया गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिला कारागार के लिये सरकार ने अभी जमीन का अधिग्रहण नहीं कराया है और न ही नया जेल बनाने की बात हो रही है। योगी मंत्रिमंडल के बजट सत्र में बलिया मेडिकल कालेज के लिये 27 करोड़ रूपये टोकन मनी के रूप में घोषणा की गयी लेकिन बलिया में नये जेल के लिये वित्त मंत्री ने कोई घोषणा नहीं की। वहीं राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा होने लगी कि वित्त मंत्री को मेडिकल कालेज के साथ नये जेल के लिये भी बजट की घोषणा करनी चाहिए थी। क्या बलिया बिना जेल का रहेगा। क्या यहां के कैदी मऊ और आजमगढ़ के जेल में ही बंद रहेंगे।
असमंजस की स्थिति में जेलर, डिप्टी जेलर व बंदी रक्षक
बलिया। कैदियों से खाली हुआ जिला कारागार में आज भी एक जेलर व दो डिप्टी जेलर सहित 11 बंदी रक्षक तैनात है। इनके सामने असमंजस की स्थिति यह है कि उनके बच्चे कहां पढ़ें, यदि वे बलिया में बच्चों का नाम किसी स्कूल में लिखवाते है तो इस बीच ट्रासंफर हुआ तो स्कूल का एडमिशन, शुल्क, फीस आदि खर्चा कौन वहन करेगा। पांच महीने बीत गये लेकिन अभी भी खाली जेल में जेलर, डिप्टी जेलर व बंदी रक्षक ड्यूटी कर रहे है।
