Ballia : दिनदहाड़े दवा व्यापारी को बुलेट सवार बदमाशों ने मारी गोली



कासिम बाजार रोड में हुई घटना, मचा हड़कंप
बलिया। शहर के चौक कासिम बाजार रोड में बुधवार की सुबह बुलेट सवार बदमाशों ने दवा कारोबारी को गोली मार दी। इससे दवा कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गये। गोली की आवाज सुनते ही बाजार में खलबली मच गई। आसपास के लोगों ने दवा व्यापारी को इलाज के लिये ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया। वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये वाराणसी के लिये रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पाकर ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। कारोबारी पर दिनहाड़े गोली चलाए जाने की जानकारी पर व्यापारियों ने अपनी नाराजगी जताई है। वहीं घटना की जानकारी होते ही दवा व्यापारी के परिजन अस्पताल पहुंच गये।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के गुरुद्वारा रोड़ निवासी अरुण गुप्ता (64 वर्ष) दवा व्यापारी है। बुधवार की सुबह में घर के पास टहल रहे थे, उसी दौरान बुलेट सवार दो बदमाश उनके पास पहुंच बातचीत करने के दौरान हथियार सटा कर कमर के पास गोली मार दी। गोली लगते ही दवा कारोबारी जमीन पर गिरकर अचेत हो गए। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए, उन्होंने घायल दवा कारोबारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया। घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत का माहौल है। वहीं व्यापारियों ने घटना के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि मौके पर उच्चाधिकारीगण मय फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया जा चुका है, मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं। परिवार वालों से घटना की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है।