Ballia : हैवान बना बेटा, मनपसंद लड़की से शादी न होने पर की मां की बेरहमी से हत्या



दिल्ली में एक बेटे द्वारा अपनी मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने हत्या को लूटपाट में हुई वारदात बताया था, लेकिन पुलिस ने जांच और सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र के रघुबीर नगर में शुक्रवार को एक 22 वर्षीय बेटे ने अपनी विधवा मां की हत्या कर दी। आरोपी छोटा बेटा एक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी मां इसके लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद वह गुस्से में आकर अपनी मां को मार डाला। मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुलोचना के रूप में हुई है, जिसके पति 2019 में सेना में लेफ्टिनेंट थे।
पुलिस ने बताया कि सावन नामक कॉलर ने बताया कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है और हत्यारा उसकी मां के कानों की बालियां भी छीन ले गया है। घटनास्थल की जांच में पुलिस को डकैती की आशंका नहीं हुई क्योंकि घर में कीमती सामान सही सलामत थे और कोई चोरी नहीं हुई थी। मृतका के छोटे बेटे सावन का व्यवहार इस दौरान संदिग्ध था, इसलिए उससे सख्ती से पूछताछ की गई. तथ्यों के आधार पर उसने लगातार पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में सावन ने बताया कि उसके बड़े भाई कपिल की शादी हाल ही में हुई थी और उसने अपनी मां को बताया कि वह भी एक लड़की से शादी करना चाहता है, जिसे वह काफी समय से जानता था। आरोपी ने बताया कि इस बात पर उसकी मां ने उसे डांटा और धमकी दी कि अगर वह फिर से इस बारे में बोलेगा तो उसे उनकी संपत्ति से कुछ नहीं मिलेगा।