Ballia :मकर संक्रान्ति स्नान को लेकर एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण



बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा मकर संक्रान्ति स्नान के दृष्टिगत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने मातहतों को उचित दिशा निर्देश दिये। मकर संक्रान्ति स्नान की तैयारियों के संबंध में रविवार को पुलिस अधीक्षक ने श्रीराम घाट व माल्देपुर घाट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा घाट पर सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर, घाटों पर मौजूद नाविकों से बातचीत कर सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक पीआरओ चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।