Ballia : सपा के राष्ट्रीय सचिव का रसड़ा व जहूराबाद विधानसभा में रहा दौरा



रोशन जायसवाल
बलिया। सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह गुरूवार को घोसी संसदीय क्षेत्र का रसड़ा विधानसभा व बलिया लोकसभा क्षेत्र के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर लोगों से भेंट की।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मिशन को आगे बढ़ाने के लिये सबको अलग-अलग जिम्मेदारी भी बांटी।

मीडिया से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह नेे बताया कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

उसके पूर्व हमारे नेता की निगाह बिहार चुनाव पर भी है।

हमारे नेता का लक्ष्य है कि बिहार जीतना है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है। अवलेश सिंह इन दिनों पूर्वांचल और बिहार के दौरे पर है।