Ballia : सुभासपा नेता पिटाई प्रकरण : पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा



बांसडीह (बलिया)। सुभासपा नेता और एसडीएम के पेशकार के साथ हुए वाद विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दिए गए तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। प्रकरण में उमापति राजभर पर एसडीएम के पेशकार दीपक की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा, लोकसेवक के साथ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है तो वही उमापति राजभर की तहरीर पर पेशकार सहित दरोगा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
प्रकरण में पुलिस को दिए तहरीर में एसडीएम के पेशकार दीपक कुमार ने आरोप लगाया है कि मैं अपने अपने कार्यालय से चारपहिया वाहन से बलिया कलेक्ट्रेट जा रहा था तहसील परिसर में काफी भीड़ और अन्य वाहन रस्ते में खड़े थे,मैं अपनी कार रोककर हॉर्न बजाते हुए भीड हटाने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान उमापति राजभर अचानक मेरी कार से आ सटे और मुझे गाली देने लगे और कार का दरवाजा खुलवाकर मुझ पर जानलेवा हमले करने के साथ मेरे चेहरे पर नाखून से निशान लगा दिया। मेरा चेहरा चार-पांच जगह छिल गया, आरोप लगाया कि मेरे पास रखे कार्यालय के दस्तावेज मुझसे छीन कर फाड़े। मेरे रोकने और बचाव करने पर मेरे साथ मारपीट किया और गाली गलौज दिया। प्रकरण में पुलिस ने उमापति राजभर पर बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वही उमापति राजभर की तहरीर पर दीपक कुमार पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, मारपीट करने, धमकी देने, गाली गलौज करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा द्वारा वीडियो जारी कर बताया गया कि क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार द्वारा तहरीर जांच के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
