Ballia : पुलिस अधीक्षक से मिला संयुक्त व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल



बलिया। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल बलिया के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता को गोली के मरने की घटना के क्रम में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से संयुक्त व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मिला और उनको 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जिसमें यह मांग की गई कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, घटना में शामिल व्यक्तियों की अविंब गिरफ्तारी हो, घटना दिनदहाड़े चौक में हुई है जिससे व्यापारियों में भय और आक्रोश व्याप्त है ऐसी व्यवस्था हो कि ऐसी घटना फिर दोबारा न हो, एक भी निर्दाेष व्यक्ति न फंसे इस बात का ध्यान रखा जाए, बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाए, बलिया जनपद के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी लगाया जाए, उक्त मामले का उच्च स्तरीय जांच हो। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि एक भी निर्दाेष व्यक्ति नहीं फसेगा जिसने घटना को अंजाम दिया है पुलिस उसको गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करेगी।

एक सप्ताह बाद व्यापार मंडल लेगा उचित निर्णय
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने बताया कि वार्तालाप संतोषजनक रहा, आशा और विश्वास है कि इस मामले का निष्पक्ष जांच और शीघ्र पर्दाफास होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो एक सप्ताह बाद संयुक्त व्यापार मंडल उचित निर्णय लेगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में अरविंद गांधी, प्रदीप वर्मा, जितेंद्र चतुर्वेदी, रजनीकांत सिंह, मंजय सिंह, आकाश पटेल, राहुल कुमार गुप्ता, आलोक कुमार, विजय शंकर गुप्ता, संतोष गुप्ता, पवन गुप्ता, उमेश प्रताप गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता आदि व्यापारी शामिल रहे।