Ballia : पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, देश मांगता है पूरा कश्मीर : बोले अफजाल अंसारी



बलिया। सपा के गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत के कब्जा करने के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। अंसारी ने कहा है कि कश्मीर के राजा हरि सिंह अक्टूबर 1947 में भारत के प्रधानमंत्री के सामने लिखित रूप से ये दे चुके हैं कि पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
श्री अंसारी ने देश के विभिन्न हिस्सों में जाति और धर्म की आड़ में मुस्लिम समाज और कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाने की निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा प्रायोजित और प्रशिक्षित लोग नफरत फैलाकर देश में माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जातीय आधारित जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि मोदी सरकार को आने वाले समय में जातीय आधारित जनगणना के निष्कर्ष के अनुसार अब तक वंचित रहे लोगों को उनका हक देना पड़ेगा तथा सरकार को एक बार पुनः नतमस्तक होकर संसद और विधानसभा में वंचित रहे लोगों के लिए सीट आरक्षित करनी होगी ।
सपा के गाजीपुर के सांसद अंसारी ने बुधवार को सांसद सनातन पांडेय के पांडेयपुर गांव स्थित आवास पर एक मांगलिक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत के कब्जा करने के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। श्री अंसारी ने कहा नाटक बंद होना चाहिए। पूरा भारत एक मत है। जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है, उसको भारत में मिला लेने का यह अच्छा अवसर है। उनके गुनाहों की सजा भी उनको दी जाएगी और जो भारत का ही है, उसे भारत में मिला लिया जाएगा।
1947 में राजा हरि सिंह ने भारत को दे दिया था पूरा कश्मीर
कश्मीर के राजा हरि सिंह ने अक्टूबर 1947 में भारत के प्रधानमंत्री के सामने लिखित रूप से ये दे चुके हैं कि पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तब भारत की सेना भेजी गई कश्मीर की रक्षा के लिए। उस समय जब कबाइलियों और पाकिस्तान की सेना ने कश्मीर के बहुत बड़े हिस्से पर घुसपैठ कर कब्जा कर लिया था। भारतीय सेना ने जाकर उसे पराक्रम से परास्त किया। फिर से झांगर घाटी, नौशेरा घाटी और जम्मू का सारा इलाका उनसे मुक्त कराया। उस समय दुनिया की तमाम राष्ट्रों की शक्तियों के हस्तक्षेप से सीजफायर हुआ तब एक रेखा खींच दी गई। उस समय रेखा में यह कहा गया कि अब भारत इसके इधर। उसके उधर के हिस्से को ये कहा गया कि यह हिस्सा आजाद कश्मीर है। यह आजाद कश्मीर नहीं है। यह पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर है। हम भारत के लोग उस हिस्से को अपने भारत का अंग मानते हैं। हम अपने नक्शे में भी उस हिस्से को अपना मानते हैं।
पहलगाम की घटना सरकार की विफलता
श्री अंसारी ने कहा कि पहलगाम की घटना मोदी सरकार की विफलता है। वहां कोई सीमा नहीं है। सीमा डेढ़ सौ किमी दूर है। कितना साहस है कि वहां से घुसकर आए । वह मिलीभगत हो सकती है। वह उनका दुस्साहस हो सकता है। समय है जवाब देने का । अगर मिलीभगत नहीं है तो भारत को चढ़ाई करना चाहिए। पाकिस्तान के कब्जे के कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाना चाहिए।
कहा कि एक तरफ विदेशी आक्रमणकारी हैं तो दूसरी तरफ सरकार द्वारा प्रायोजित और प्रशिक्षित नफरती और शरारती तत्व हैं। सरकार ऐसे तत्वों को संरक्षण प्रदान कर रही है, जिसके कारण ये देश के विभिन्न हिस्सों में धर्म और जाति के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। कहीं कश्मीरी छात्रों और मुस्लिम को उत्पीड़ित किया जा रहा है तो कहीं दलित सांसद राम जी लाल सुमन को धमकाया जा रहा है। उन्होंने जातीय आधारित जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत किया है।
अखिलेश यादव के दबाव से हो रहा जातीय जनगणना
श्री अंसारी ने कहा जातीय आधारित जनगणना सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दबाव का परिणाम है। जातीय जनगणना का लगातार विरोध करने वाली मोदी सरकार को नतमस्तक होकर इसके पक्ष में निर्णय करना पड़ा । आने वाले समय में सरकार को जातीय आधारित जनगणना के निष्कर्ष के अनुसार अब तक वंचित रहे लोगों को उनका हक देना पड़ेगा तथा सरकार को एक बार पुनः नतमस्तक होकर संसद और विधानसभा में वंचित रहे लोगों के लिए सीट आरक्षित करनी होगी।