Asarfi

Ballia : साइबेरियन पक्षियों का धड़ल्ले से हो रहा शिकार, बेखबर है जिम्मेदार

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। ठंड में सुरहाताल की वादियां साइबेरियन पक्षियों के कलरव से गुलजार रहती हैं। विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है, यही वजह है कि इसे बर्ड सेंक्चुरी भी कहते हैं, लेकिन इस समय पक्षी पर वक्रदृष्टि रखने वाले शिकारी भी सक्रिय हो गए हैं जो बेजुबानों को कत्लेआम कर रहे हैं। सुरहाताल में कीट -पतंगों में जहरीला पदार्थ मिलाकर साइबेरियन पक्षी सहित अन्य प्रवासी पक्षियों का शिकार इन दिनों खूब हो रहा है। बाजार में ऊंचे दामों पर इनकी बिक्री हो रही है। ठंड में आ रहे विदेशी मेहमान परिंदों पर शिकारियों की वक्रदृष्टि होने के बाद भी जिम्मेदार खामोश हैं।
हर बार की तरह इस साल भी पक्षियों का अवैध कारोबार बढ़ने लगा है। शिकारी कीट-पतंगों में जहरीला पदार्थ मिलाकर पक्षियों को अचेत कर देते हैं। उनकी ऊंचे दामों पर बिक्री की जाती है। इस समय सुरहाताल क्षेत्र में लग्जरी गाड़ियों से लोग पक्षियों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। पक्षियों के शिकार पर रोक लगाने में वन विभाग विशाल क्षेत्रफल में असहाय बना हुआ है। यहां निगरानी करना बहुत मुश्किल है। पक्षियों की रखवाली के लिए काशी वन्य जीव प्रभाग वाराणसी द्वारा लोगों को रखा गया है लेकिन विशाल सुरहाताल में व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। सबसे ज्यादा मैरिटार, कैथवली, बसंतपुर, शिवपुर, ओझा के डेरा की तरफ पक्षियों का शिकार किया जा रहा है।

500 से 1000 रूपये में बिकते है प्रवासी पक्षी
बलिया। सुरहाताल में इस समय प्रवासी पक्षियों का शिकार धड़ल्ले से किया जा रहा है। हर समय शिकारी इसी ताक में रहते है कि कब प्रवासी पक्षियां जमीन पर उतरे और उनके बिछाये गये जाल में फंस जाए। यहां पर टीका, लालसर, जांघिल, सारस व अन्य पक्षी आकर्षण का केंद्र रहते हैं, जिन पर शिकारियों की निगाहें हैं। यहां जिंदा पक्षी पांच सौ से एक हजार रुपये तक बिकता है और खरीदारों की एडवांस बुकिंग रहती है। ऐसे में संभ्रांत लोग भी प्रवासियों पक्षियों के शिकार से परेशान है।

पक्षियों का शिकार करने वालों पर होगी कार्रवाई
बलिया। वन विभाग के अधिकारी विमल आनंद ने बताया कि सुरहाताल विशाल क्षेत्रफल में फैला है। इस समय गस्त बढ़ा दी गई है पक्षियों के शिकार जैसी कोई बात नहीं है। जिन इलाकों से शिकायतें आ रहीं हैं वहां जाकर जांच-पड़ताल की जाएगी। पक्षियों का शिकार करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *