Asarfi

Ballia : पहलगाम की घटना भुलाने के लिये की जातीय जनगणना करा रही भाजपा: संजय सिंह

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार की रात्रि आरोप लगाया है कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद की घटना से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार जातीय जनगणना का विषय लेकर आई है। बिहार का चुनाव खत्म हो जाएगा और भाजपा सरकार जातीय जनगणना को भूल जाएंगे।
आम आदमी पार्टी के सांसद श्री सिंह ने बुधवार को दल राष्ट्रीय प्रवक्ता सर्वेश मिश्र के निवास बलिया जिले के पंडितपुरा गांव में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जातीय जनगणना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आप सांसद सिंह ने कहा पूरा देश इंतजार कर रहा था कि आप पीओके को वापस लेने के लिए हमला कैसे करेंगे। आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए क्या करेंगे। 27 निहत्थे और निर्दाेष हमारे पर्यटक मारे गए और हमारी धरती पर आकर आतंकवादियों ने हमे चुनौती देने का काम किया है, पाकिस्तान के समर्थित आतंकवादियो के खिलाफ आप क्या कार्रवाई करेंगे, ऐसे समय में सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए आप जातीय जनगणना का विषय ले आए।

हम जातीय जनगणना के खिलाफ नहीं हैं। हम लोग शुरू से जातीय जनगणना की बात करते हैं, लेकिन पता चलना चाहिए देश को किस जाति में कितने लोग हैं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। आप ऐसे समय में जातीय जनगणना लेकर आए हैं, पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद की घटना से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। जनता आपसे सवाल न पूछे। आपने क्या किया महिला आरक्षण के मामले में, महिला आरक्षण का बिल पास किया। एक इंच भी महिला आरक्षण पर सरकार की तरफ से कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे ही आप जातीय जनगणना की आप घोषणा कर रहे हैं। इसमें आपने न तो बजट आवंटन किया है। न ही आप यह बता रहे हैं कि आप कितने समय में जातीय जनगणना पूरा करेंगे। बिहार का चुनाव खत्म हो जाएगा और आप जातीय जनगणना को भूल जाएंगे। ये सिर्फ और सिर्फ एक ध्यान भटकाने की कोशिश है।

पहलगाम की घटना पर सरकार दें जवाब
उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सिंह ने कहा सर्वदलीय बैठक हुई थी, उसमें भी कहा। उसके बाद भी बार बार कहा कि आप आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कीजिए। पहलगाम में दो हजार से अधिक लोग मौजूद थे और आतंकवादी आए और हत्या कर चले गए। यह खुफिया तंत्र और सुरक्षा एजेंसियों की विफलता है। सबसे पहले यह मोदी सरकार की विफलता है। इस पर सरकार को कोई जवाब देना चाहिए। जवाबदेही होनी चाहिए। कार्रवाई करनी चाहिए, किया नहीं। सर्वदलीय बैठक छोड़कर बिहार का चुनाव प्रचार कर रहे थे। आपको लड़ना चाहिए पाकिस्तान से। आप लड़ रहे हैं यू ट्यूब चैनल चलाने वालों से। पत्रकारों से। आप एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। उनको जेल भेज रहे हैं। यह काम ठीक नहीं है। आपकी प्राथमिकता क्या है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *