
Ballia : फार्म 35 निरीक्षण पुस्तिका रखने की अनिवार्यता का दवा व्यापारियों ने किया विरोध
बलिया। केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को डीएलए एवं औषधि निरीक्षक से समस्त दवा के थोक और फुटकर दवा व्यापारियों को फार्म 35 निरीक्षण पुस्तिका रखने की अनिवार्यता का आदेश प्राप्त हुआ। इसको लेकर संगठन ने कड़ा विरोध जताया और उक्त आदेश के विरोध में प्रान्तीय संगठन ने भी ई-मेल द्वारा ड्रग आयुक्त को विरोध दर्ज…