Ballia : निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 मरीजों का हुआ चेकअप



बलिया। शहर से सटे नीरूपुर ढाले पर मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से लेकर सायं तीन बज तक चला। इसमें चिकित्सकों ने मरीजों की जांच पड़ताल कर आवश्यक सलाह दी।

शिविर में चर्म एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.जेबा खान ने अपनी टीम के साथ 100 मरीजों का चेकअप किया। इस दौरान मरीजों को दवाई भी निशुल्क दिया गया। डा. जेबा खान की ओर से मरीजों का निशुल्क खून की जांच, अल्ट्रासोनोग्राफी और एक्सरे भी किया गया।