Ballia : गायन वादन कार्यशाला में बच्चों की निखर रही प्रतिभा



बलिया। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गायन वादन कार्यशाला के नवें दिन शुभारंभ जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की समाजशास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर प्रियंका एवं भाजपा नेत्री व विनायक सामाजिक संस्थान के सचिव संध्या पांडेय ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात मेहनत और लगन के साथ बच्चों के गायन वादन का रिहर्सल को खूब सराहा,तथा उन्हें कार्यशाला के माध्यम से अपनी प्रतिभा निखारने को प्रेरित किया।
कार्यशाला में गायन का प्रशिक्षण संगीतज्ञ डॉ अरविंद उपाध्याय द्वारा दिया जा रहा है तथा वादन का प्रशिक्षण एवं अन्य विधाओं की जानकारी आनंद वर्मा द्वारा दिया जा रहा है। साथ में सहयोगी प्रशिक्षक देवेश मनी उपाध्याय, अदिति मिश्रा, चांदनी यादव, सूरज सिंह, श्याम कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार राय आदि द्वारा दिया जा रहा है। यह 15 दिवसीय कार्यशाला पूर्णतया निशुल्क चल रहा है। कार्यशाला में बलिया जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचल तथा शहर के प्रतिष्ठित स्कूल ,कॉलेज, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक भी अपनी प्रतिभा को निखारने में जुटे हुए हैं। अंत में अभय सिंह कुशवाहा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।