Ballia : जमुना राम मेमोरियल स्कूल में कॉमर्स एग्जीबिशन का हुआ आयोजन



बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल में कॉमर्स का एक रोमांचक एग्जीबिशन आयोजित किया गया, जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस एग्जीबिशन में कॉमर्स सिटी, बिजनेस स्टडी, रूरल डेवलपमेंट, और कॉस्ट और वर्क अकाउंटेंसी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया जिले के अग्रणी सीए एसएस श्रीवास्तव रहे।

बच्चों ने इन विषयों पर अपने शोध और समझ को प्रदर्शित करने के लिए आकर्षक स्टॉल और प्रेजेंटेशन तैयार किए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर धर्मात्मानंद ने कहा कि हम अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व करते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक एवं प्रधानाचार्य, अध्यापक संजीव सिंह, आशुतोष सिंह और विनोद दूबे की उपस्थिति सराहनीय रही।