Ballia : हाईटेंशन तार की चपेट में आकर कंटेनर चालक की मौत



बलिया। हाईटेंशन तार की चपेट में आकर कंटेनर चालक की मौत हो गयी। यह घटना नरहीं के सरयां गांव के सामने एनएच 31 पर उस समय हुआ जब कंटेनर चालक ओवरटेक के चक्कर में सड़क के नीचे उतर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गयी। वहीं चालक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गयी है।
बताया जाता है कि नरहीं के सरयां गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास शनिवार की रात ढाई बजे गाजीपुर के तरफ से भरौली के तरफ जा रहा कन्टेनर ओवरटेक करते समय सड़क से नीचे उतर गया। इसी बीच ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से कन्टेनर का स्पर्श हो गया और कन्टेनर में करंट उतर गया जिसमें कन्टेनर चालक आशीष कुमार यादव 34 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी अड्डा पूरब जिला कन्नौज की मौत हो गयी।
नरहीं थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। कन्टेनर चालक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कन्टेनर कहा से आ रहा था और कहा जा रहा था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।