Ballia : सनबीम में यातायात नियमों की दी गई विस्तृत जानकारी



बलिया। बढ़ते आधुनिकीकरण के कारण के सड़कों पर भी वाहनों की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। अतः इस संदर्भ में यातायात नियमों की अनदेखी महंगी पड़ सकती है। भारत जैसे सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश 25 करोड़ से अधिक आबादी वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों के पालन का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के नमन हाल में एडिशनल एसपी कृपा शंकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सदैव सड़क पर बायीं और चलें।

बाइक पर हेलमेट लगाकर, ड्राइविंग सीट पर सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहनों पर प्राथमिक उपचार संबंधी सामग्री रखकर ही वाहन चलाएं। साइबर क्राइम इंस्पेक्टर नदीम अहमद फरीदी ने कहा कि दुर्घटना से देर भली। लापरवाही से असमय लोग काल के गाल में चले जाते हैं। थोड़ी तत्परता व मदद से सैकड़ो जानें बचाई जा सकती हैं।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बच्चों से कहा कि यदि आप सड़क पर किसी घायल को देखें तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाएं। यथासंभव उसकी मदद करें। लोग दुर्घटना का मोबाइल से वीडियो बनाने लग जाते हैं। वहां उसे त्वरित उपचार की आवश्यकता होती है। इस तरह सैकड़ो जान बचाई जा सकती हैं।

सरकार ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने जैसे कार्य के लिए इनाम घोषित कर रखा है। इस अवसर पर अमर उजाला के ब्यूरो चीफ संदीप सौरभ भी मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह, प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कोऑर्डिनेटर्स व शिक्षकगण मौजूद रहे।