Asarfi

Ballia : सड़क के किनारे खड़े वाहन पर डंपर ने मारी टक्कर, सीट में फंसा चालक

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। रामगढ़ ढाले पर गुरुवार को भोर में लगभग 4 बजे के आसपास चाय पीने के लिए खड़ी डंफर में पीछे से तेज गति से आ रही डंफर ने टक्कर मार दिया। टक्कर मारने वाला ड्राइवर को हल्की चोटे आयी और उसका पांव सीट में दब गया। घटना की सूचना पर रामगढ़ चौकी प्रभारी कृपा शंकर सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ ड्राइबर को निकलवाया।

जानकारी के अनुसार ढाले पर लगभग 4 बजे बलिया की तरफ से आ रही है डंफर ने सड़क किनारे पहले से खडी डंफर में पीछे से धका मार दिया। लोगों के कहे अनुसार ड्राइबर को अचानक नींद आने से खड़ी डंपर में पीछे से टकर मार दिया, संजोग अच्छा था कि डंपर में कोई खलासी नहीं था, और कोई हादसा नहीं हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *