Ballia : ट्रैक्टर-पिकअप की हुई जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन लोग घायल



हरेराम यादव,
मझौंवा (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के दयाछपरा पुरानी चिमनी ढाला के समीप ट्रैक्टर और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनंन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जिसमें तीन लोगों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार दया छपरा से एक ट्रैक्टर ढलाई मशीन पर काम करने वाले लेबरों को लेकर बैरिया के तरफ जा रहा था। इसी बीच बैरिया के तरफ से आ रही एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण पिकअप के ड्राइवर समेत ट्रैक्टर पर सवार दया छपरा निवासी मजदूर श्याम जी यादव 35 वर्ष, हरे राम यादव 36वर्ष, रामजी यादव 40 वर्ष, राहुल शाह 25 वर्ष, दिनेश 27 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवरसा पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने श्याम जी यादव 35 वर्ष, हरे राम यादव 36 वर्ष के साथ ही पिकअप ड्राइवर बाबू वेल बादीलपुर निवासी हरेंद्र कुमार भर 26 वर्ष को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने पिकअप को लेकर बैरिया थाने चली गई। जबकि ट्रैक्टर मौके से जाने की स्थिति में नहीं था। पुलिस मौके से ले जाने की कवायद में लगी रही। चिकित्सकों का मानना है कि पिकअप ड्राइवर हरेंद्र कुमार भर को वाराणसी के लिए रेफर करना पड़ेगा।