Ballia : वन नेशन वन इलेक्शन से कम समय में होगा निष्पक्ष चुनाव : जयप्रकाश साहू

बलिया। जीराबस्ती स्थित भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन की निगरानी टोली की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वन नेशन वन इलेक्शन के संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से कम समय में निष्पक्ष चुनाव होगा और बेकार के खर्चों की बचत होगी। आज जनता इससे बहुत खुश है और संविधान के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव होगा। विपक्षी दलों के नेता परेशान हैं। कहा कि विपक्षी पार्टी के बहकावे में जनता आने वाली नहीं है और विपक्ष के लाली पाप को जनता जान चुकी है। इसलिए जनता सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली पार्टी को जनाधार दें रही है।
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं लोकप्रियता को दर्शा रही है। उन्होंने एक देश एक चुनाव की सराहना करते हुए सभी चुनाव को एक साथ कराने की बात कही। जिससे धन और समय की बचत हो सकें। इस मौके पर शुभनरायण सिंह, संजीव कुमार डम्पू, अरुण कुमार सिंह बन्टू, अशोक यादव, संतोष सिंह, नितेश कुमार मिश्र, नीतू पाण्डेय, स्वेता राय, अभिषेक सिंह, नकुल चौबे आदि उपस्थित रहे।

