Asarfi

Ballia : बलिया शोतोकान कराते एसोसिएशन द्वारा कराटे कलर बेल्ट टेस्ट आयोजित

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। बलिया शोतोकान कराते एसोसिएशन के तत्वावधान में जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट आयोजित किया गया। इस टेस्ट में विद्यालय के बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए।


सफल खिलाड़ियों में येलो बेल्ट: आराध्या अभिराज, अंश, ऑरेंज बेल्ट में रुद्रांश तिवारी, शिव प्रकाश, आयुषी, रूपांजलि, सचिन, विशाल, संध्या, अंकित, श्रेयांश, ग्रीन बेल्ट में रणबीर कुमार, ब्लू बेल्ट में तन्हाई यादव, जयवीर, प्रिया तिवारी, पर्पल बेल्ट में सूर्यवंशी स्मृति, अमित विक्रम मिश्रा शामिल है। विद्यालय के कराटे कोच सुनील यादव के देखरेख में आयोजित इस बेल्ट टेस्ट में सफल खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर अरुण सिंह और महासचिव एलबी रावत ने भी खिलाड़ियों और कोच को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *