Ballia : दिल्ली पब्लिक स्कूल में 12वीं के समीर ने लहराया परचम



बलिया। दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल में सीबीएसई 12 का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यालय के समीर अहमद ने 96.2, इकरा इलहम ने 93.4, सृष्टि तिवारी ने 92.8, शिव प्रकाश यादव ने 92 और शिवम कुमार यादव ने 91.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।


स्कूल डायरेक्टर शाहिद खां ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जलव भविष्य की कामना की है।