Ballia : राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में बलिया के सात खिलाड़ी चयनित, भोपाल हुए रवाना



बलिया। 47वीं राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप जो मध्यप्रदेश के भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश की टीम में बलिया के 7 खिलाड़ियांे का चयन हुआ है, जो प्रशिक्षक चन्द्रकान्त राय के नेतृत्व में रवाना हो गई। राष्ट्रीय पंजा कुश्ती में बलिया के 7 खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है उनमें रिषभ सिंह, अमन सिंह, रवि भूषण यादव, मंजीत कुमार, दीपू कुमार,नीरज यादव, चंद्रकांत राय का चयन हुआ। यह प्रतियोगिता 25 मई से 28 मई तक भोपाल में आयोजित हों रही है जिसमे बलिया के खिलाड़ी 24 मई को मऊ से लोकमान्य एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना होगी।
जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष धनंजय उपाध्याय,सचिव असलम वारसी, चंद्रकांत राय राजू, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ई. अरुण सिंह, सचिव धीरेंद्र शुक्ला, जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह, जिला एथलेटिक संघ के सचिव मिथिलेश श्रीवास्तव, कुंदन गुप्ता, राकेश यादव, जिला मिनी फुटबॉल के सचिव अजीत सिंह, संयुक्त सचिव राजू राय, जिला वॉलीबॉल के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, सचिव संजय सिंह, वीरेश दुबे आदि ने बधाई दी है।