Asarfi

कलचुरी समाज के शिरोमणी, दक्षिण भारत के शिवाजी सरदार महाराजा पापन्ना गौड़ का मना बलिदान

width="500"
Girl in a jacket

दिल्ली में आयोजित सरदार महाराजा पापन्ना गौड़ की 315वीं पुण्य स्मृति बलिदान दिवस समारोह में श्रद्धांजलि एवं पुषपांजलि अर्पित की गई। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस आयोजन में देशभर से सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्रीपाद येसो नाइक एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकम का उद्घाटन किया गया। कार्यकम साऊथ के लोकप्रिय अभिनेता सुमन तलवार , तेलंगाना सरकार के कई कैबिनेट मंत्री पुन्नम प्रभाकर गौड़, निवासन गौड़ सहित कई विधायक, दक्षिण भारत के कुछ गणमान्य महानुभाव, एडवोकेट शैलेन्द्र जायसवाल समेत कई गणमान्य लोगांे ने भाग लिया।

समाज सिरमौर केन्द्रीय मंत्री श्रीपाद येसो नाइक जी सरदार महाराजा पापन्ना गौड़ की जीवन पर प्रकाश डाला एवं कल्चुरी समाज को एकजुट​ होने के लिए आवश्कता पर बल दिया। समारोह का संचालन डा.रामा राव गौड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजा नाडार, राष्ट्रीय संयोजक ने किया।

एकजुट हो कलवार समाज के सभी वर्ग : शैलेंद्र जायसवाल
दिल्ली जायसवाल समाज के अग्रणी और अपने समुदाय के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले एडवोकेट शैलेंद्रे जायसवाल अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर एवं राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा ने समाज के अन्य शिरोमणि के साथ साथ अपने आराध्य भगवान राजराजेश्वर सहस्त्राजून एवं कुलदेवता श्री बलभद्र महाराज एवं दक्षिण भारत के शिवाजी महाराज जैसे प्रसिद्ध, प्रतापी सरदार महाराजा पापन्ना गौड़ के जीवन और संघर्ष तथा गोलकुंडा क़िला विजय के बारे में जानकारी दी थी, उन्होंने कलवार समाज के सभी वर्गों को एकजुट होने का आह्वान किया उन्होंने अपने मंतव्य में कहा की हमारी जाती अलग-अलग राज्यों में अकग-अलग उपजाति के नामो से जाना जाता है अब समय आ है कि हम को एक होने की और जरुरत है, संगठन में ही शक्ति निहित है।

दक्षिण भारत के अभिनेता सुमन तलवार भी हुए शामिल
इस कार्यक्रम के दक्षिण भारत के कलवार कलचुरी समाज के जाने माने एक्टर सुमन तलवार गौड़ कलाल भी शामिल थे। सुमन तलवार एक तुलु-भाषी बिल्लव परिवार से आते हैं। उनका जन्म वर्तमान तमिलनाडु के मद्रास में हुआ था। सुमन तलवार एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता हैं। वे तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तमिल, मलयालम, और कन्नड़ फ़िल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में दिग्विजय पाटिल और रजनीकांत की ‘शिवाजीः द बॉस’ में आदिशेषन का किरदार निभाया है। दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में सुमन तलवार गौड़ कलाल एक बड़ा नाम है। उनका जन्म 28 अगस्त, 1959 को आंध्र प्रदेश के कलचुरी परिवार मे हुआ था। वह आंघ्र प्रदेश कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।

कलवार जाति का इतिहास
कलवार जाती का सम्बन्ध हैहय वंश से जुड़ा है, हैहय वंशी क्षत्रिय थे, इसके पीछे इतिहास है, वेदों और हरिवंश पुराण में प्रमाण मिलता हैं की कलवार वंश का उत्पति भारत के महान चन्द्र वंशी क्षत्रिय कुल में हुआ हैं। इसी वंश में राज राजेश्वर कार्तवीर्य,सहस्त्रबाहू जैसे वीर योद्धा हुए सहस्त्रबाहू के विषय में एक कथा यह भी प्रचलित है कि इन्ही से राजा यदु से यदुवंश प्रचलित है, जिसमे आगे चलकर भगवन श्री कृष्णा एवं बलराम ने जन्म लिया था. इसी चन्द्रवंशी की संतान कलवार हैं।

भारत वर्ष में जाति प्रथा आदि काल से चली आ रही हैं, समाज की वर्ण और व्यवस्था आज जातियों व उपजातियो में बिखर चुकी हैं,दिन प्रतिदिन यह बिखरती जा रही हैं, भारत को संपूर्ण रूप से देखें, जहां विभिन्न समुदायऔर वर्ण व्यवस्था हैं और सबको अपने समुदाय से लगाव हैद्य पर हमारी कलवार, कलाल और कलार समुदाय विभिन्न उप वर्गों में बंटी हुई है, जैसे अहलूवालिया, वालिया, नाडार, भंडारी, गौड़ कलाल, बाथम, शिवहरे, सुडी, साहा, गुप्ता, महाजन, कर्णवाल, सोमवंशी, सूर्यवंशी, जैस्सार, जायसवाल, व्याहुत, चौधरी, प्रसाद, भगत आदि।

कलवार , कलाल या कलार एक भारतीय जाति है जो ऐतिहासिक रूप से बिहार, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर और उत्तर और मध्य भारत के अन्य भागों में पाई जाती है। दक्षिण भारत कल्लर (या कल्लन, जिसे पहले कोलरीज़ कलाल के नाम से जाना जाता था। कल्लर एक तमिल शब्द है। समारोह में अन्य प्रमुख समाजसेवी में शीशपाल अहलूवालिया हरियाणा, राजीव जायसवाल दिल्ली, बृजेश जायसवाल, मूलचंद पावर पूर्व आईजी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *