Asarfi

Ballia : हुक के सहारे फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में बुधवार के शाम को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दी है।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी सीता देवी 28 वर्ष पुत्री गरीबा तुरहा नगरपंचायत सहतवार के वार्ड नं दो में अपने मकान में अकेले रहती थी। उनके परिवार के माता-पिता भाई-बहन सभी लोग हिमाचल प्रदेश में रहकर अपना काम करते हैं। सीता पुलिस चौकी के पास फल वगैरह बेच कर अपना गुजर बसर करती थी। बुधवार के सुबह से शाम तक जब वह कहीं दिखाई नहीं थी ना घर का दरवाजा खुला तो अगल-बगल के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने के शाम को 8ः30 बजे के करीब उसके घर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो देखा कि सीता घर में पंखे के हुक में कपड़े के फन्दा में लटकी है। पुलिस में लोगों के सहयोग से उसको नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। बताया जा रहा है कि सीता शादी नहीं की थी और घर पर अकेले रहती थी। पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिवार के लोगों को दे दी है। लड़की क्यों फांसी लगाई यह रहस्य बना हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *