Ballia : पुलिस को देखते ही नाव से कूद पड़े तीन तस्कर, भारी मात्रा में शराब बरामद
बलिया। नरहीं थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 20 पेटी अंग्रेजी शराब 8पीएम कुल 960 पाउच कुल मात्रा 172.80 लीटर बरामद किया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान आपरेशन प्रहार के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में रविवार को को उपनिरीक्षक अजय साहनी मय हमराह गश्त पर थे। इसी दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति अंग्रेजी शराब को नाव पर लादकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। पुलिस टीम द्वारा दूसरे नाव का सहारा लेकर शराब लदी नाव पर चढ़ गये जिस पर बैठे तीन व्यक्ति नदी मे कूद गये, जिसमे से एक व्यक्ति जितेन्द्र निषाद पुत्र नौमी ग्राम सरया थाना नरही को धर दबोचा। नाव से 4 बोरियों में कुल 20 पेटी अग्रेजी शराब 8पीएम कुल 960 पाउच कुल मात्रा 172.80 लीटर बरामद किया गया।